निर्वाचन आयोग

रायपुर। पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की अंतिम समीक्षा शुरू हो गई है। चुनाव आयोग के कार्यालय में जारी बैठक अब समाप्त हो गई है। बैठक के बाद ऐसी संभावनाएं सामने आ रही हैं कि छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से 7 दिसंबर के बीच कभी भी चुनाव कराए जा सकते हैं।

बता दें कि आज हुई बैठक में 900 अफसर शामिल हुए। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त (सीईसी) राजीव कुमार प्रेसवार्ता लेकर इसकी घोषणा कर सकते हैं। सीईसी की यह प्रेसवार्ता आज शाम से कल सुबह के बीच कभी भी हो सकती है।

जानकारी के मुताबिक, पिछली बार की तरह इस बार का भी चुनाव हो सकता है यानी राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक ही चरण में चुनाव कराए जा सकते हैं। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव हो सकते हैं। जबकि मतदान की तारीख अलग-अलग हो सकती है। वहीं पांचों राज्यों के मतगणना का समय एक ही तारीख हो सकती है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर