कवर्धा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण राजनीतिक पार्टियों में चुनाव को लेकर तैयारी जोरशोर से की जा रही है। चुनावी तैयारियों के बीच लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों में सदस्यता अभियान भी चलाई जा रही है जिसके तहत पार्टी में नए सदस्य जोड़े जा रहे हैं । इस दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा दल बदलने का दौर भी शुरू हो चुका है। कैबिनेट मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर का कवर्धा नगर में संघन जनसंपर्क चल रहा है। मंत्री अकबर कवर्धा अलग-अलग वार्डों में पहुंच रहे हैं और नागरिकों के बीच बैठकर खुली चर्चा कर रहे हैं । मोहम्मद अकबर की छवि नागरिकों के हित में विकास के कार्य करने वाले नेता की है. उनके कार्यों से कांग्रेस पार्टी मजबूत हुई है, क्योंकि पार्टी से जुड़ने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ।

कवर्धा में जनसंपर्क के क्रम में मंत्री अकबर बूढ़ा महादेव वार्ड क्रमांक 11 में पहुंचे । यहां पर बड़ी संख्या में नागरिकों ने कांग्रेस प्रवेश के लिए लिखित में आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने इन लोगों के कांग्रेस प्रवेश के लिए अपनी सहमति देकर उन्हें तिरंगा गमछा पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल किया. कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों के नाम इस प्रकार हैं-

देवी श्रीवास, दीपक कुमार, मुरारी जायसवाल, विकास मरकाम, अशोक जायसवाल, सनत सिन्हा, नरोत्तम, बलराम जायसवाल, प्रशांत चौबे, प्रदीप जायसवाल, रामजी ध्रुव, जितेन्द्र सिन्हा, अशोक यादव, तारा पाण्डेय, पूर्णिमा साहू, राजकुमारी, संतोषी ठाकुर, धरमिन साहू, पदमा ठाकुर, मधु धुर्वे, राखी धुर्वे, शकुन श्रीवास, अनिता महर, गायत्री श्रीवास, चित्रेखा धुर्वे, उत्तरा विश्वकर्मा, बुधयारिन, पूर्णिमा जायसवाल, अनसुईया धुर्वे, बेदन यादव ।

इसी तरह पोड़ी में 50 से ज्यादा नागरिकों ने मंत्री अकबर के सामने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. जिनमें- ग्राम लेंजाखार- तुलसी साहू, छानू साहू, रामप्रसाद साहू, रतन साहू, छोटू साहू, राजेश साहू, अशोक साहू, सुखराम साहू, करण यादव, भीखम साहू, दिलीप साहू, जगेसर साहू, गौतरिहा दास, मिथुन कश्यप, दिनेश निषाद, मानिकपुर- पूर्णिमा चन्द्रवंशी, प्रभा चन्द्रवंशी, कोमल साहू, सत्यभामा साहू, गोदावरी चन्द्रवंशी, इन्द्राणी चन्द्रवंशी, पूर्णिमा चन्द्रवंशी, सुरेखा चन्द्रवंशी, विद्या चन्द्रवंशी, अंजनी चन्द्रवंशी, गौरी साहू, संगीता साहू, मोंगरा साहू, संतोषी साहू, हेमिन निर्मलकर, धनंजय निर्मलकर, नेऊरगांवखुर्द- धन्नू साहू, लिलावन साहू, नेमसिंह साहू, राजेन्द्र साहू, अशोक वर्मा, पोड़ी- गुरूचरण साहू, नरेश साहू, छन्नू साहू, शत्रुहन पाली, जलेश्वर साहू, शिवचंद साहू, संतोष सेन, दशरंगपुर- खेल सिह धुर्वे, कारेसरा- राजकुमार साहू, खड़ौदाखुर्द- तोरण साहू कांग्रेस परिवार के सदस्य बने।