खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल पूरा विवाद संगीत विवि का कैंपस रायपुर में खोले जाने को लेकर है। इसकी भनक लगते ही मामला तूल पकड़ने लग गया।

बता दें कि कैंपस के राजधानी रायपुर में खोले जाने के विरोध में विश्वविद्यालय का कल घेराव किए जाने की योजना था। मगर यूनिवर्सिटी प्रबंधन को इसकी भनक लगते ही इस मसले में तत्काल बैठक की सूचना दे दी गई। जिससे विवि का घेराव कार्यक्रम टल गया।
इधर यूनिवर्सिटी की कार्यपरिषद की बैठक के बाद खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा मीडिया के सामने आई और कहा कि बैठक में प्रस्ताव रखा गया हैं कि खैरागढ़ की जनता नहीं चाह रही हैं कि यहां से स्टडी ऑफ कैंपस सेंटर रायपुर जाए वो नहीं जाएगा। लेकिन सबको बता देना चाहती हूं की ये प्रस्ताव पूर्व सीएम डॉ. रमन सरकार के कार्यकाल में विधानसभा में पारित हुआ था। विधायक का बयान आते ही बीजेपी ने कहा कि अगर भाजपा के कार्यकाल के समय में प्रस्ताव पारित हुआ था तो आज तक स्टडी ऑफ कैंपस बना क्यों नहीं।
इस पूरे मामले में विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव आर डी तिवारी से बात करने पर उन्होंने कहा कि यह सामान्य बैठक हैं। इस संबंध में बैठक नहीं थी। बैठक में कई मुद्दे थे जो सरकार के पास से आदेश आया की इसको स्थगित रखा जाए, उसको विश्वविद्यालय ने स्वीकार किया। खैरागढ़वासी अपनी एक ही मांग पर अड़े हुए हैं कि रायपुर में खुले अध्ययन केंद्र को बंद करें और तत्काल आदेश जारी कर आम जानता को सूचित करें।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर