रायपुर । भारत निर्वाचन आयोन ने पांच राज्य़ों चुनाव की अधिसूचना जारी करते छत्तीसगढ़ में भी प्रभावशील हो गया है। अब सीएम भूपेश सहित 12 मंत्रियोंऔर 15 संसदीय सचिवों को जो वाहन सरकारी कामकाज के लिए दिए.गए थे वो अब वापस स्टेट गैरेज में पहुंच जाएंगे।

नई सरकार के गठन तक ये स्टेट गैरेज में ही रहेंगे। सरकार गठन होने के साथ नई सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को पुनः अवंटित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ स्टेट गैरेज के अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि लक्जरी कारों में फार्च्यूनर, इनोेवा, सफारी कारें है।

आचार संहिता लगने के बाद गाड़ियों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। अग्रवाल ने बताया कि 55 दिनों तक इन गाड़ियों का रख-रखाव और मेंटनेंस स्टेट गैरेज में होगा। चुनाव परिणाम के बाद नई सरकार के गठन तक सभी कारें अपडेट रहेगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर