रायपुर। Mission 2023: चुनाव आचार संहिता घोषित होने और भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस पर प्रत्याशी घोषित करने का दबाव बढ़ गया है। इसे देखते हुए मंगलवार को राजीव भवन में देर रात 1.30 बजे तक प्रत्याशियों के नामों को लेकर माथापच्ची होती रही।
Mission 2023: लगभग चार घंटे तक चली कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि, सभी सीटों पर नामों को लेकर चर्चा पूरी हो गई है। 12 अक्टूबर को शाम 5 बजे सीईसी की बैठक होगी। सीईसी की बैठक में नामों पर अंतिम मुहर लग जाएगी।