रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा तिथि घोषित किए जाने के बाद तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जोरशोर से जुट गई है इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में सभी राजनीतिक पार्टियों की धड़कनें अब तेज हो गई हैं,वहीं अब लगातार उम्मीदवारों की सूची जारी होना शुरू हो गई है। इसी कड़ी में आज दिल्ली में कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक बुलाई गई है। बैठक AICC कार्यालय में शाम 5 बजे होगी। CEC प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग सकती है। लेकिन इससे पहले खबर आ रही है कि कांग्रेस अपने लगभग 40 विधायकों की टिकट काट सकती है।

आपको बता दें कि प्रदेश में आचार संहिता का ऐलान तो हो गया हैं और चुनाव की तारीखों की भी घोषणा हो गई है। लेकिन अब तक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक भी सूची जारी नहीं की गई है। गौरतलब है कि 7 नवंबर को पहले चरणों पर 20 सीटों पर मतदान होगा, तो दूसरे चरणों पर 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है।

गौरतलब है कि भाजपा ने पांच सीटों को छोड़कर सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। लेकिन कांग्रेस अभी तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है। अब देखना होगा कि आज होने वाली सीईसी की बैठक में किन नामों पर मुहर लगती है।
इन विधायकों की कट सकती है टिकट
1.विनय जायसवाल, मनेंद्रगढ़
2.गुरुदयाल बंजारे, नवागढ़
3.शकुंतला साहू, कसडोल
4.चंद्रदेव राय, बिलाईगढ
5.राजमन बेंजाम, चित्रकोट
6 ममता चंद्राकर, पंडरिया
7.शिशुपाल शोरी, कांकेर
8.रश्मि सिंह, तखतपुर
9.प्रेमसाय टेकाम, प्रतापुपर
10.कुलदीप जुनेजा, रायपुर उत्तर

  1. भुनेश्वर बघेल, डोंगरगढ़
  2. रेखचंद जैन, जगदलपुर 50%
  3. वृहस्पत सिंह, रामानुजगंज 50%
    14 किस्मतलाल नंद, सरायपाली
  4. प्रकाश नायक, रायगढ़
  5. देवती कर्मा, दंतेवाड़ा (परिवार से)
  6. मोहित केरकेट्टा, पाली तानखार
    18 विनोद चंद्राकर, महासमुंद 50%
  7. रामपुकर सिंह,पत्थलगांव
  8. खेलसाय सिंह, प्रेमनगर
  9. Ud मिंज, कुनकुरी
  10. कुंवर निषाद, गुंडरदेही
  11. चक्रधर सिदार, लैलूंगा