Election

Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में चुनाव की घोषणा हो चुकी है। इसी कड़ी में आज से पहले चरण की 20 सीटों के लिए नामांकन शुरू होगा। जिसमें बस्तर संभाग और राजनांदगांव के कवर्धा जिले की सीटें शामिल हैं। बता दें कि ये प्रक्रिया एक सप्ताह तक चलेगी। नामांकन दाखिल करने की आखरी तारीख 20 अक्टूबर निर्धारित है।

प्रत्याशी सुविधा एप के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं। नामांकन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 10 हजार रुपये, आरक्षित वर्ग के प्रत्याशी को 5 हजार रुपये की जमानत राशि जमा करनी होगी।

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा 9 अक्टूबर को कर दी है। जिसमें पहला चरण 7 नवंबर और दूसरे चरण के लिए वोटिंग 17 नवंबर को होगी। इसमें पहले चरण में 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग की जाएगी। छत्तीसगढ़ समेत पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर