शिशुपाल ने बनाई दूरी, नाग के समर्थकों ने की नारेबाजी

कांकेर. कांग्रेस के संकल्प शिविर में चुनावी सरगर्मी सिर चढ़ कर दौड़ रही तो कही कन्नी काटकर दूरी बनाकर राजनीतिक गुणभाग कर रहे है। कांकेर जिले की तीनों विधानसभा में आज कांग्रेस ने संकल्प शिविर का आयोजन किया।

शिविर में पीसीसी चीफ दीपक बैज व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी शामिल हुए। इस दौरान अंतागढ़ विधानसभा में कार्यकर्ताओं ने टिकट को लेकर जमकर नारेबाजी की।

वर्तमान विधायक अनूप नाग के समर्थकों ने टिकिट कटने की चर्चा पर अनूप नहीं तो कोई नहीं के जमकर नारे लगाए। टिकिट की घोषणा होने से एक दिन पहले कार्यकर्ताओं की इस नारेबाजी से बगावत के सुर तेज हो गई है।

वहीं दूसरी ओर कांकेर में आयोजित संकल्प शिविर से वर्तमान विधायक शिशुपाल शोरी ने दूरी बनाई। उनका संकल्प शिविर में नहीं पहुंचने पर कार्यकर्ताओं में जमकर चर्चा का बाजार गर्म रहा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर