रायपुर। आयकर अन्वेषण सर्किल की एक बड़ी टीम ने राजधानी और जगदलपुर के तीन सराफा समूह के 11 ठिकानों पर दबिश दी। इन कारोबारियों के शॉप और घरों को सुबह घेरा गया। इनमें राजधानी के सदर बाज़ार स्थित अरिहंत ज्वेलर्स और उनके संचालक उत्तम गोलछा के शैलेंद्र नगर स्थित घर शामिल है।

बता दें कि संचालक उत्तम गोलछा छग चैंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष हैं। इनके अलावा सदर स्थित एएम ज्वेलर्स के संजय पारख, बूढ़ापारा स्थित राजधानी ज्वेलर्स के सुनील पारख और जगदलपुर में मिक्की ‌नाहटा के पारस ज्वेलर्स के ठिकाने भी शामिल हैं। यह पड़ताल अभी एक दो दिन और जारी रहने की जानकारी दी गई है। पहले दिन की कार्रवाई में किसी भी तरह की जब्ती की कोई जानकारी नहीं दी गई है। केवल कच्चे पक्के लेनदेन, खरीदी-बिक्री के पेपर्स और साफ्टवेयर रिकार्ड खंगाले गए हैं।

दीपावली से पहले छापेमारी से सराफा व्यापारी नाराज

दीपावली से पहले आयकर विभाग की इस कार्रवाई से सराफा बाजार में गहमागहमी देखी जा रही है। करीब दस वर्ष बाद पहली बार त्यौहारी सीजन की शुरूआत में आईटी ने कार्रवाई की है। इसे लेकर सराफा कारोबारियों ने आक्रोश जताया है। वे जल्द ही आयकर आयुक्त से मुलाकात कर सकते हैं।