बिलासपुर। बिलासपुर-दिल्ली के बीच सीधी विमान सेवा निर्बाध चलने के लिए महाधिवक्ता ने एलायंस एयर को सुझाव दिया है कि वह बेस प्राइज पर प्रतिदिन 15 सीट सुरक्षित रखें। इन सीटों पर यात्री मिलें इसके लिए वे अधिवक्ताओं व अन्य संगठनों से बात करेंगे।

गौरतलब है कि हाल ही में बिलासा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए सीधी विमान सेवा प्रारंभ की जा रही है। यह सेवा नियमित रूप से जारी रहे इसके लिए यात्रियों की उपलब्धता निरंतर बनाए रखने की जरूरत है। एलायंस एयर के स्टेशन मैनेजर प्रसन्न सोनी ने इसी संबंध में महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा से मुलाकात की। वर्मा ने उन्हें सुझाव दिया कि वे प्रतिदिन 15 सीट बेस प्राइज पर बुक करें। वे उच्च न्यायालय, अधिवक्तागण, चेंबर ऑफ कॉमर्स, एनटीपीसी, एसईसीएल आदि से चर्चा करेंगे ताकि ये सीट प्रतिदिन बुक हों। महाधिवक्ता ने एलायंस एयर की सराहना की कि उसने राजधानी दिल्ली के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की पहल की है। उन्होंने कहा कि इस सेवा के शुरू होने का लाभ न केवल बिलासपुर बल्कि रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर और आसपास के अन्य जिलों के यात्रियों को मिलेगा।