नेशनल डेस्क। नवरात्री में शुभ काम की परंपरा होती है। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन किया और साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह देश की पहली रैपिड-एक्स ट्रेन है जिसे नमो भारत के नाम से जाना जाएगा। इसके बाद पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “यह पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। आज भारत की पहली रैपिड रेल सेवा – नमो भारत ट्रेन – शुरू हो गई है और इसे राष्ट्र को समर्पित किया जा रहा है।”

जिसकी नींव हम रखते हैं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं : PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ”’चार साल पहले मैंने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल कॉरिडोर प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था। आज साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक नमो भारत की सेवाएं शुरू हो गई हैं। मैंने पहले भी कहा था और मैं भी” आज यह भी कहें – जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं।” पीएम मोदी ने कहा, ”साल-डेढ़ साल के बाद जब मेरठ का ये हिस्सा पूरा हो जाएगा तो मैं आपकी सेवा में मौजूद रहूंगा।’

मैंने अपना बचपन रेलवे प्लेटफॉर्म पर बिताया

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा, “नमो भारत ट्रेन में आधुनिकता है, तीव्र गति है और अद्भुत गति है. ये नमो भारत ट्रेन नए भारत की नई यात्रा और नए संकल्पों को परिभाषित कर रही है। मुझे इस अत्याधुनिक ट्रेन (नमो भारत) में यात्रा का अनुभव करने का अवसर मिला। मैंने अपना बचपन रेलवे प्लेटफॉर्म पर बिताया और आज रेलवे का यह नया रूप मुझे खुशी से भर रहा है। यह अनुभव आनंददायक है।” पीएम ने कहा कि हमारे यहां नवरात्रि के दौरान शुभ कार्य करने की परंपरा है। भारत की पहली नमो भारत ट्रेन को आज मां कात्यायनी का आशीर्वाद मिला है।”