Dalip Tahil

बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता दलीप ताहिल को करीब पांच साल पुराने ड्रंक ड्राइविंग केस में अदालत ने 2 महीने की जेल की सजा सुनाई है। यह मामला सन 2018 का बताया जा रहा है। जब नशे में धुत होकर कार चला रहे दलीप ताहिल ने एक ऑटो को टक्कर मार दी थी। इस घटना के दौरान एक महिला घायल हो गयी थी।

मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट ने डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर अपना फैसला सुनाया। इस रिपोर्ट में शराब की गंध, कार ठीक से नहीं चला पाने, आंखों की पुतलियां फैलने और सही से नहीं बोल पाने का जिक्र शामिल है।

बता दें कि अदालत ने अभिनेता दलीप ताहिल को दोषी मानते हुए दो महीने की साधारण कारावास की सजा सुनाई। यह मामला 2018 का है। नशे की हालत में कार से ऑटो को ठोकर मारने पर अभिनेता दिलीप ताहिल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर