अंबिकापुर। CG Weather Update: छत्‍तीसगढ़ में मौसम का मिजाज अब पूरी तरह से बदल गया है और रात में हल्की ठंड बढ़ने लगी है। अक्टूबर माह में ही राजधानी रायपुर के आउटर में देर रात और सुबह ठंड का अहसास होने लगा है। शनिवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है।

CG Weather Update: मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा,लेकिन न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। अभी ठंडकता और बढ़ेगी तथा मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा ठंड पड़ने की उम्मीद है।

CG Weather Update: उत्तर छत्तीसगढ़ में ठंड में थोड़ी और बढ़ोतरी होने लगी है। अंबिकापुर का न्यूनतम पारा 15.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है। इसी प्रकार एआरजी बलरामपुर में न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्जकिया गया। आने वाले दिनों में ठंड में और बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा बस्तर, जशपुर और कवर्धा में ठंड का असर दिखने लगा है।