IND vs NZ: पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 273 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है। टॉस जीतकर भारतने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। कीवी ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को सिराज ने बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद शमी ने भी अपना जलवा दिखाया।

उन्होंने विल यंग को 17 के निजी स्कोर पर बोल्ड करते हुए वापस भेज दिया। दो विकेट 19 रन पर गंवाने के बाद कीवी टीम के दो बल्लेबाजों ने दमदार बैटिंग की। फॉर्म में चल रहे रचिन रविन्द्र और डैरिल मिचेल ने मिलकर एक भागीदारी की। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए एक शतकीय भागीदारी देखने को मिली। भारत की परेशानी इस साझेदारी ने बढ़ दी।

इसके बाद टॉम लैथम क्रीज पर आए लेकिन वह कुलदीप यादव का शिकार बन गए। तब तक कीवी टीम का स्कोर 200 पार हो गया था। लैथम ने 5 रन बनाए। दूसरे छोर पर खड़े डैरिल मिचेल ने लगातार अपनी बैटिंग जारी रखी और 100 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। उनके साथ खेल रहे ग्लेन फिलिप्स 23 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। उनके बाद मार्क चैपमैन 6 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हो गए।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर