रायपुर। JCCJ ने 11 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें प्रेम नगर से जगलाल देहाती, पाली-तानाखान से छत्रपाल सिंह कंवर, कोटा से डॉ रेणु जोगी, बिलासपुर से अखिलेश पाण्डेय , मस्तूरी से चाँदनी भारद्वाज, अकलतरा से डॉ ऋचा जोगी, जैजेपुर से टेकचंद चंद्रा, कसडोल से बाबा मनहरण , रायपुर ग्रामीण से मनोज बंजारे, गुंडरदेही से राजेंद्र कुमार राय और भिलाई नगर से जहीर खान के नाम शामिल हैं।


Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू प