कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के टिप्स दिए

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा 25 अक्टूबर को पहली बार कोण्डागांव के कांग्रेस भवन पहुंची। यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक की। उन्होंने कहा कि पार्टी से बगावत करने जैसी कोई बात नहीं है। कुमारी शैलजा ने कहा कि जो नहीं माने हैं उन्हें आगे देखा जाएगा।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिए जीत के टिप्स दिए। कांग्रेस भवन में महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ राष्ट्रीय सचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ चंदन यादव, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ सह-प्रभारी विजय जागिड़, राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम, जिला प्रभारी करण देव, यशवर्धन राव, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलब, उपाध्यक्ष भगवती पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा यादव समेत कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने कोण्डागांव के कांग्रेस भवन में मीडिया से बातचीत के दौरान बस्तर के वर्तमान विधायकों के टिकट कटने पर बयान दिया है। कुमारी शैलजा ने कहा कि केवल बस्तर ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई वर्तमान विधायकों के टिकट इस बार काटे गए हैं। जिनकी टिकट कटी है वह अपने परिवार के सदस्य हैं और उनको मनाया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू प