बालोद। बालोद पुलिस ने 21 जुआरियों को गिरफ्तार किया हैं जो घने जंगल में लाइट जलाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बोरिदकला के जंगल में 52 पत्ती तास से रूपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है।

जिस पर एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने ग्राम बोरीदकला जंगल घटना स्थल पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपियों के द्वारा घने जंगल के अंदर बैटरी मय एलईडी लाईट के साथ 52 पत्ती तास से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे।

 रेड कार्यवाही के दौरान पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे कुछ लोग भाग गये एवं मौके पर 21 व्यक्तियों को पकड़ा गया सभी  कब्जे से नगदी रकम 2,14,000 / रू एवं 12 नग मोटर सायकल पुरानी इस्तेमाली 5,30,000 /रू एवं एक वाहन कार सफेद रंग का टाटा इण्डीका किमती पुरानी इस्तेमाली किमती 3,00,000/रू एवं 22 नग एण्ड्रायड मोबाईल पुरानी इस्तेमाली किमती 1,06,000 /रू कुल जुमला किमती 11,50,000 रूपये को जप्त किया गया, एवं उपरोक्त आरोपीगणों का कृत्य अपराध धारा सदर छत्तीसगढ़ जुआ ( प्रतिषेध) अधिनियम 2022 3( 2 ) का पाये जाने से आरोपियो को गिरफ्तार कर आरोपियो के विरूध्द अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।