Ramvichar Netam

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पक्ष के प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन दाखिल कर रहे है। बता दें कि रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामविचार नेताम ने अपना नामांकन दाखिला कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी रामविचार नेताम, रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र से शुभ मुहूर्त देख कर पहले सीट का नामांकन दाखिल कर दिए है। साथ ही उन्होंने सरगुजा संभाग की 14 सीटों पर भाजपा की जीत का दावा भी किया है। वहीं पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से जारी है। रामविचार नेताम ने कहा कि, कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जिस तरह से बागी हो रहे हैं और जिस तरह का वातावरण बन रहा है उससे तो यही प्रतीत होता है कि, निश्चित ही सरगुजा संभाग की सारी सीटें भाजपा ही जीतेगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू