ECI की सूची में IAS और IPS के नाम

रायपुर। प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों पर 63 आईएएस आब्जर्वर और 33 आईपीएस आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। नियुक्त आईएएस अधिकारियों में 2004 बैच से लेकर 2013 बैच तक के अफसरों को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

पहले चरण के चुनाव को निष्पक्ष सपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को आब्जर्वर नियुक्त किया है। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों (Election Commission) को लेकर दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India )ने प्रशासनिक और पुलिस आब्जर्वर की नियुक्ति कर दी है।

प्रथम चरण में जिन 20 सीटों पर चुनाव होने हैं। वहां के आब्जर्वर पहुंच चुके हैं और अपने-अपने विधानसभा का कामकाज संभाल लिया है। शेष 70 सीटों पर नियुक्त आब्जर्वर 30 अक्टूबर को रायपुर पहुंचेंगे। इस बार के चुनाव में दो-दो, तीन-तीन विधानसभा सीटों पर एक-एक आब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। जशपुर की तीन सीटों पर एक प्रशासनिक आब्जर्वर बनाया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू