रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में घमासान मचा है। वहीं टिकट के लिए दावेदारी कर चुके कई वरिष्ठ नेताओं को इस बार टिकट नहीं मिला। टिकट कटने से नाराज नेता अब पार्टी के खिलाफ बगावत पर उतर आए हैं। कांग्रेस के पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा भी इन दिनों पार्टी से नाराज चल रहे हैं। पूर्व MLA गुरुमुख सिंग होरा नामाकंन दाखिल करने वाले थे लेकिन उन्होंने अपना फैसला बदल दिया है। गुरुमुख सिंह होरा के अनुसार वे अब निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन नहीं भरेंगे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस हाई कमान के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया। वहीं धमतरी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी चयन को लेकर पुनर्विचार के संकेत मिल रहे हैं।

वैसे तो कांग्रेस ने धमतरी विधानसभा से ओंकार साहू को प्रत्याशी बना कर मैदान में उतार दिया है। वहीं टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे गुरमुख सिंह होरा को इस बार टिकट नहीं मिला है जिसके कारण धमतरी में कांग्रेस में गुटबाजी साफ देखी जा सकती है।