कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा पदाधिकारियों की लेंगे बैठक

रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से जेपी नड्डा सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे। बीजेपी कार्यालय में वे रायपुर ग्रामीण विधानसभा के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। जेपी नड्डा दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हैं। एयरपोर्ट पर प्रदेश पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में जिला रायपुर शहर के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। यहां से सुबह 11 बजे अमलीडीह में मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे. दोपहर करीब 12 बजे रायपुर से डोंगरगढ़ के लिए रवाना होंगे।
डोंगरगढ़ के ठेलकाडीह में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर करीब 2 बजे पंडरिया के लिए रवाना होंगे. जहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब साढ़े 3 बजे चंद्रपुर विधानसभा के मालखरौदा जनसभा को संबोधित करेंगे। जेपी नड्डा शाम 5:30 बजे मालखरौदा से वापस रायपुर लौटेंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू प