पिथौरा। छत्तीसगढ़ में चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने के बाद से चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अंतराज्यीय सीमाओं में चेकिंग पाइंट बना कर वाहनों एवं संदिग्ध लोगों की तलाशी अभियान जारी है। चेकिंग के दौरान महासमुंद जिले में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 16 किलो गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीबन 8 लाख रुपए बताई जा रही है । यह कार्रवाई बसना थाना पुलिस ने की है।

बता दें कि बसना पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी । इस दौरान प्लेटिना मोटर साइकिल क्र. UP14FN 1560 से करीब 8 लाख रुपए का 16 किलो गांजा जब्त किया गया । इसके बाद पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले उत्तर प्रदेश निवासी वीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया ।