कसडोल: चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. हर राजनीतिक दल अपनी अपनी जीत के लिए कोशिशों में जुटा है. प्रदेश की कसडोल विधानसभा सीट पर भी सियासी दलों के बीच संग्राम छिड़ा हुआ है. साल 2023 के चुनाव में इस सीट को जीतने की कोशिश में जुटी कांग्रेस या भाजपा, दोनों में से किसके हाथ जीत आएगी, यह चुनाव परिणाम से पता चलेगा.

कसडोल विधानसभा सीट में पिछले चार बार के चुनावों में से 3 बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. सिर्फ एक बार 2013 में भाजपा ने इस सीट पर अपना कब्जा जमाया था. मगर 2018 की लहर में कांग्रेस ने एक बार फिर अपनी परंपरागत सीट हथिया ली. यहां से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार शकुंतला साहू ने भारी मतों के साथ जीत दर्ज की. बलौदा-बाजार जिले के तहत आने वाली इस सीट पर इस बार के विधानसभा चुनाव में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

कसडोल विधानसभा सीट पर साल 2018 में कुल मतदाता 3,33,341 थे. विधानसभा चुनाव में 74.13 प्रतिशत मतदान हुआ था. भाजपा ने यहां से अपने पुराने दिग्गज गौरीशंकर अग्रवाल को मैदान में उतारा था. वहीं कांग्रेस की तरफ सुश्री शकुंतला साहू चुनाव मैदान में थीं. चुनाव जोरदार हुआ जिसमें भाजपा के गौरीशंकर अग्रवाल पार्टी को जीत नहीं दिला पाए. कांग्रेस ने 48,418 वोटों से जीत हासिल की. शकुंतला साहू को 1,21,422 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के गौरीशंकर अग्रवाल को 73,004 वोटों में संतुष्ट होना पड़ा था।