रायपुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में ड्रोन की तकनीक से भगवान हनुमान को संजीवनी बूटी लेने के लिए उड़ाया गया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। ये वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. एक शोभायात्रा के दौरान ये वीडियो बनाया गया है. शोभायात्रा में देवी देवताओं की कई मनमोहक झांकियां सजाई गई थीं. इनमें से एक हनुमान जी की भी झांकी थी.

पीएम मोदी एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि यह नए भारत का सामर्थ्य है। कुछ दिन पहले मैं एक वीडियो देख रहा था। मेरे देश के लोगों की सोच कैसी है और ड्रोन का ये भी इस्तेमाल हो सकता है? एक स्थान पर रामायण का मंचन हो रहा था, तो हनुमान जी को जड़ी बूटी लेने के लिए जाना था, तो लोगों ने ड्रोन पर हनुमान जी को भेजा। इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक इंटरनेट मीडिया एक्स पर साझा किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर