रायपुर। छात्रों से जुड़ी राष्ट्रीय संस्था “स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइज़ेशन” की छत्तीसगढ इकाई द्वारा आने वाले विधानसभा चुनाव के परिदृश्य में स्टुडेंट मैनिफेस्टो जारी किया गया। इसमें आनेवाली सरकार से छात्रहित में क्या मांगें हैं, उससे संबंधित मुद्दों को उठाया गया है।

स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइज़ेशन (SIO) द्वारा बैरन बाजार स्थित अल- फलाह टावर में मीडिया के समक्ष यह मेनिफेस्टो जारी करते हुए राजनैतिक दलों और प्रदेश की संभावित सरकार के समक्ष छात्रों के हित में कई मांगें प्रस्तुत की गईं। इनमे से कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं –

0 प्रदेश के सरकारी शिक्षण संस्थानों में केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाये।
0 ग्रामीण इलाकों में छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाए।
0 नर्सरी से कक्षा 12 वीं तक के छात्रों को मुफ़्त बस सेवा उपलब्ध कराई जाए।
0 राज्य में कॉलेजों की संख्या में बढ़ोतरी की जाए।
0 राज्य में नामांकन को लेकर सरकार द्वारा कैंपेन चलाई जाए।
0 सभी छात्रों को चिकित्सा बीमा दिया जाए।
0 राज्य में शराब बंदी को लेकर एक ठोस कानून बनाया जाए।

एस.आई.ओ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव, शेख इमरान हुसैन ने बताया कि
इसके अलावा जनहित में और भी कई प्रमुख मांगें रखी गई हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में किसी छात्र संगठन का यह पहला प्रयास है जिसमें चुनाव के मौके पर राजनैतिक दलों के समक्ष छात्र हित में कई मुद्दे रखे गए, जो उनके घोषणा पत्र में शामिल किये जाने चाहिए। इस मौके पर SIO के प्रदेश अध्यक्ष – इदरीस खान, जमाते इस्लामी हिंद, छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रज़ा कुरैशी सहित कई अन्य मेंबर मौजूद रहे।