रायपुर। हाईकोर्ट ने सिम्स की अव्यवस्था को लेकर वहां एक पूर्णकालिक IAS अफसर को तैनात करने के आदेश दिए थे। इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने आज 2004 बैच के सचिव स्तर के IAS आर प्रसन्ना को सिम्स का OSD नियुक्त कर दिया है।

गौरतलब है कि प्रसन्ना पूर्व में दो बार स्वास्थ्य सचिव और डायरेक्टर रह चुके हैं। फ़िलहाल उन्हें सिर्फ एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल की कमान सौंपी गई है। उन्हें 15 दिन बिलासपुर में रहकर सिम्स को ठीक करना होगा। इसके बाद हाईकोर्ट भी सुनवाई कर आदेश जारी करेगा।

सिम्स का सुधार कार्य प्राथमिकता

बता दें कि सिम्स अस्पताल की बदहाली को देखते चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका शुरू की। इसकी सुनवाई करते हुए उन्होंने सिम्स में एक पूर्णकालिक IAS अफसर को तैनात करने के आदेश दिए थे। कोर्ट ने महाधिवक्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्य सचिव से बात कर सिम्स में IAS अफसर की पोस्टिंग तुरंत कराएं।

दरअसल एक दिन पूर्व ही चीफ जस्टिस के बेंच में मामले की सुनवाई हुई, यहां सीजे, सिम्स प्रबंधन के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि 15 दिन बाद कोर्ट कमिश्नर और हेल्थ सिक्रेट्री की टीम सिम्स की अलग-अलग जांच करें कि उसमें कितना सुधार हुआ है।