रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज एक बड़ा राजनीतिक बयान दिया है। उन्होंने साफतौर पर कहा कि स्पेशल विमानों से सीआरपीएफ की टीमें छत्तीसगढ़ आई हैं। उनके वाहनों में बड़े-बड़े बक्से लाए गए हैं। इसकी कहीं पर जांच नहीं की जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि इन बक्सों में पैसा भी हो सकता है। सीआरपीएफ के वाहनों की भी नियमतः जांच होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि निर्वाचन आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए।
आपको बता दें कि 7 नवंबर को पहले चरण के तहत छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्रों में चुनाव होने जा रही है। सुरक्षित मतदान कराने के लिए ही जवानों को तैनात किया जा रहा है। पहले चरण के तहत 20 सीटों और दूसरे चरण के तहत 70 सीटों पर मतदान कराए जाने हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू प