302 रनों से हराकर विश्वकप के रैकिंग में पहले पायदान पर पहुंचा

मुबंई । वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में श्रीलंका को 302 से हराकर बड़ी जीत हासिल की है। जीत के लिए 358 रन का टारगेट दिया है। टीम ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 357 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 19.4 ओवर में 55 रन बना कर 10 विकेट गंवा दिए हैं।

कसुन रजिथा 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शमी ने गिल के हाथों कैच कराया। यह शमी का पांचवां विकेट है। उन्होंने एंजलो मैथ्यूज (12 रन), दुष्मंथा चमीरा (0 रन), दुषन हेमंथ (0 रन), चरिथ असलंका (1 रन) को भी आउट किया।

कप्तान कुसल मेंडिस 1 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया। यह सिराज का तीसरा विकेट है। उन्होंने सदीरा समरविक्रमा (0 रन) और दिमुथ करुणारत्ने (0 रन) को भी आउट किया।

इससे पहले, जसप्रीत बुमराह ने पारी की पहली बॉल पर पथुम निसांका (0 रन) काे LBW किया।

भारतीय पारी…
भारत ने इस वर्ल्ड कप में पहली बार 357 का स्कोर खड़ा किया।
टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में पहली बार 350+ का स्कोर खड़ा किया।

भारत से शुभमन गिल ने 92 बॉल पर 92, विराट कोहली ने 94 बॉल पर 88 और श्रेयस अय्यर ने 56 बॉल पर 82 रनों की पारियां खेलीं। श्रीलंका से दिलशान मदुशंका ने 5 विकेट झटके। वहीं दुष्मंथा चमीरा को एक विकेट मिला।

कोहली-गिल की पारी ने भारत को 190 पार पहुंचाया, मदुशंका ने तोड़ी पार्टनरशिप
पावरप्ले में संभली शुरुआत के बाद कोहली और गिल की जोड़ी ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने कुछ अच्छो शॉट जमाए। पहले कोहली फिर गिल ने फिफ्टी पूरी की।

कोहली ने 70वीं और गिल ने वनडे करियर की 11वीं फिफ्टी पूरी की। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 179 बॉल पर 189 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को दिलशान मदुशंका ने 30वें ओवर की आखिरी बॉल पर गिल को स्लोअर बाउंसर पर विकेटकीपर कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराकर तोड़ा।

11वें से 30 ओवर के बीच के 20 ओवर में भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर 133 रन बनाए। 30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 193/2 रहा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू