नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा के सभापति से मिलकर बिना शर्त माफी मांगने को कहा है। कोर्ट ने कहा, आप सभापति से मिल कर बिना शर्त माफी मांगें. जिसके बाद सभापति इस आधार पर विचार कर सकते हैं कि वह एक युवा सदस्य हैं । इस तरह उनके निलंबन को खत्म करने का रास्ता निकल सकता है।

राघव चड्ढा ने राज्यसभा से अपने निलंबन को चुनौती दी थी । अगस्त में उनको निलंबित किया गया था । 5 सांसदों की सहमति के बिना उनका नाम सेलेक्ट कमिटी के लिए प्रस्तावित करने के आरोप में उनको निलंबित किया गया था । यह मामला अभी संसद की विशेषाधिकार कमिटी के पास है ।