Assembly election 2023

कवर्धा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण के 20 सीटों में आज मतदान जारी है। लगभग सभी विधानसभा सीटों के मतदान केंद्रों में मतदाता पहुंच रहे हैं और वोट डाल रहे हैं। कई पोलिंग बूथों में मतदाताओं की ​भारी भिड़ देखने को मिल रही है। वहीं कई मतदान केंद्रों में लोग वोटिंग के लिए कतार में खड़े दिखे। इस बीच पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां एक भी मतदाता वोट डालने मतदान केंद्र नहीं पहुंचे हैं।

बता दें कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरेवापारा के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है। बताया जा रहा है कि गांव में विकास नहीं होने के चलते ग्रामवासियों में नाराजगी है। वहीं अधिकारी मतदान करने के लिए ग्रामीणों को मनाने गांव पहुंचे हैं। ग्राम भरेवापारा के मतदान केंद्र में अब तक एक भी वोट नहीं पड़ा है। पोलिंग बूथ के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है। पोलिंग एजेंट वोटरों का इंतजार कर रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर