रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण में 20 विधानसभा सीटों में आज सुबह से ही मतदान हो रहा है। अब सभी 20 सीटों में मतदान समाप्त हो गया है। बता दें 10 सीटों पर वोटिंग का समय 7 बजे से 3 बजे तक तय किया गया था और बाकि 10 सीटों में 8 बजे से 5 बजे तक तय किया गया था। हालांकि जो मतदाता मतदान केंद्र के अंदर हैं वो वोटिंग कर सकते हैं। बता दें विधानसभा चुनाव 2023 रिजल्ट 3 दिसम्बर को आएगा।

साथ ही बता दें चुनाव आयोग ने अब तक दोपहर 3 बजे तक के आंकड़े जारी किए है। आंकड़े के मुताबिक 20 सीटों पर 60.92% प्रतिशत वोटिंग हुई है। देर शाम संपूर्ण जानकारी राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी की जाएगी।