बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले सुदूर अंचल में स्थित संवेदनशील मतदान केंद्र कलेपाल में ग्रामीण मतदाताओं को पहली बार अपने ग्राम में मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर मिला। वहीं दूसरे तरफ नक्सल प्रभावित कई ऐसे इलाके हैं, जहां अभी तक किसी ने वोट नहीं डाला है।

बता दें कि नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के फरमान के चलते कई इलाक़ों में अब तक वोटों की बोहनी नहीं हुई है। वहीं नक्सल बहुल क्षेत्र मिनपा की तो यहां के मतदान केंद्र में अब तक एक भी मतदाता नहीं पहुंचा। मिली जानकारी के अनुसार मिनपा नक्सलियों का काफ़ी प्रभाव वाला इलाक़ा है। यहां सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम मौजूद बावजूद मतदाता नहीं पहुंच रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर