नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर रहे नक्सिलयों से निपटने के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने सर्चिंग अभियान तेज कर दी है। डीआरजी के जवान आज सर्चिंग पर निकले थे इसी बीच एक जवान के हथियार से एक्सीडेंटल फायर हो गया। गोली लगने से जवान घायल हो गया है, जिसका उपचार जारी है। मामला ओरछा थाना इलाके का है. घटना की पुष्टि एएसपी हेमसागर सिदार ने की।

मिली जानकारी के अनुसार, आज ओरछा थाना से DRG की टीम क्षेत्र में सर्चिंग अभियान के लिए निकली हुई थी।इस दौरान टीम के एक जवान के हथियार से अचानक एक्सीडेंटल फायरिंग की घटना हो गई. इससे जवान के उंगलियों में चोट आई है. इसके बाद तत्काल जवान का PHC ओरछा में प्राथमिक उपचार कराया गया. फिलहाल जवान की स्थिति सामान्य है।