CM BHUPESH BAGHEL

पाली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज प्रदेश के कोरबा जिले के प्रवास पर है। वहीं यहाँ के आरक्षित सीट पाली-तानाखार विधानसभा में उन्होंने एक चुनावी सभा को सम्बोधित किया और कांग्रेस उम्मीदवार दुलेश्वरी सिदार के पक्ष में वोट की अपील की। मिली जानकारी के अनुसार सभा को सम्बोधित करते हुए सीएम बघेल ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किया।

बता दें कि मुख्यमंत्री ने पीएम को जुमलेबाज़ करार दिया। बघेल ने दावा किया है कि इस बार के विधानसभा में भाजपा के सभी बड़े नेता निपट रहे है यानी हार रहे है। जहाँ तक कांग्रेस का सवाल है पार्टी इस बार 75 से ज्यादा सीटें जीतकर वापसी करेगी। पाली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित इस चुनावी रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जनमानस मौजूद रहे।

इस दौरान आमसभा के बाद सीएम ने मीडिया से भी चर्चा की और कांग्रेस की चुनावी रणनीति पर बातचीत की। सरगुजा क्षेत्र के नेता और मौजूदा विधायक चिंतामणि महाराज के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर बघेल ने कहा कि यह पुरानी बात है इससे कांग्रेस पार्टी को कोई नुकसान नही होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर