Police raided

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के लोरमी विधानसभा में चुनावों को ध्यान में रखते हुए पुलिस और निर्वाचन आयोग की टीमों द्वारा अवैध शराब पर लगातार एक्शन जारी है। इस बिच पुलिस ने छापेमारी कर 1254 पौवा शराब जब्त की है।

बता दें कि पुलिस और निर्वाचन आयोग की टीम को अवैध शराब बेचने की सूचना मिली, सूचना मिलते ही आबकारी आयुक्त महादेव कावरे के नेतृत्व में दो जगहों पर छापेमारी की गयी। प्रथम छापेमारी में लोरमी के ग्राम करगीकला के पैरावट में 7 बोरियों में 1230 पौवा देशी शराब छुपाकर रखी गयी थी।दूसरी छापेमारी जगह पर शेखर कुमार के घर में 24 पौवा देशी शराब छुपाकर रखी गई थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही प्रकरणों में पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर