polis

रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्चतम न्यायालय एवं NGT के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए देर रात 10ः00 बजे के बाद तेज आवाज वाले पटाखे फोड़ने वालों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है।

बता दें कि इसी तारतम्य में आम जनता द्वारा रात्रि 10ः00 बजे के बाद तेज आवाज वाले पटाखे फोड़ने वालों के विरूद्ध लगातार प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों को रात्रि 10ः00 बजे के बाद तेज आवाज वाले पटाखा फोड़ने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिस पर कल यानी 13 नवंबर को थाना सिविल लाईन, उरला, कोतवाली, पंडरी, देवेन्द्र नगर, खमतराई, गुढ़ियारी, टिकरापारा, डी.डी.नगर एवं आजाद चौक क्षेत्र में रात्रि 10ः00 बजे के बाद तेज आवाज वाले पटाखा फोड़ने के साथ ही माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के आदेशों एवं निर्देशों का उल्लंघन करते पाये जाने पर कुल 17 व्यक्तियों के विरूद्ध ध्वनि प्रदुषण अधिनियम के तहत् कार्यवाही करते हुए उनके कब्जे से तेज आवाज वाले बड़े पटाखे जप्त कर संबंधित थानों में कार्यवाही किया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर