बेमेतरा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के कार्य में लापरवाही बरतने और बिना पूर्व सूचना के निर्वाचन डयूटी से अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. एल्मा ने प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र बेमेतरा कपिल कुशवाह और 5 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।

कलेक्टर कार्यालय, बेमेतरा से मिली जानकारी के मुताबिक जिला उद्योग केन्द्र बेमेतरा के प्रबंधक कपिल कुशवाह सहित पांच शिक्षकों रामचन्द्र ध्रुव शिक्षक (एल.बी.), शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कटई, नन्द कुमार मरावी, सहायक शिक्षक (एल.बी.) शासकीय प्राथमिक शाला खेड़ा, बुधारूराम गंधर्व, शिक्षक (एल.बी.) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झाल, विकाखंड नवागढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसी प्रकार कन्हैयाराम तेली, शिक्षक (एल.बी.) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहतरा, विकासखंड साजा और निकेश कुमार लहरे, सहायक शिक्षक (एल.बी.) शासकीय बालक प्राथमिक शाला खाम्ही विकासखण्ड बेमेतरा को भी लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है।

इस आशय के आदेश आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बेमेतरा के हस्ताक्षर से जारी कर दिये गये हैं। जारी आदेश में कपिल कुशवाह, प्रबंध जिला उद्योग केन्द्र का निलंबन अवधि में मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय बेमेतरा रहेगा। इसी प्रकार नवागढ़ विकास खंड के निलंबित शिक्षकों का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नवागढ़ रहेगा। वहीं साजा ओर बेमेतरा के निलंबित शिक्षकों का मुख्यालय, कार्यालय, शिक्षा अधिकारी, विकासखंड साजा और बेमेतरा रहेगा।

बिना इस्तीफे के भरा नामांकन फॉर्म

बेमेतरा जिले के 5 निलंबित शिक्षकों में बुधारूराम गंधर्व, शिक्षक (एल.बी.) शा.पू.मा.शाला झाल वि.ख. नवागढ़ भी शामिल हैं, जो दिनांक 30.10.2023 से 03.11.2023 तक बिना किसी सूचना / आवेदन के शाला में अनुपस्थित रहे। आरोप है कि बुधारूराम गंधर्व द्वारा शासकीय सेवा से त्याग पत्र दिये / स्वीकृति के बिना विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 70 नवागढ़ में निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में नामांकन दाखिल किया गया एवं दिनांक 02.11.2023 को अपना नामांकन वापस ले लिया गया। बुधारूराम गंधर्व द्वारा शासकीय कर्मचारी होते हुए भी नामांकन प्रस्तुत किया जाना छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 5 (1) के विपरीत है। इस वजह से बुधारू राम को निलंबित कर दिया गया।