धमतरी। जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन के लिए तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर पूरी हो गई है। जिले में कुल 753 मतदान केन्द्रों में 5 संवेदनशील मतदान केन्द्र है। वहीं मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया। मतदान के लिए तीन हजार से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बता दें कि इस बार निष्पक्ष मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टी ने वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है।

वहीं जीपीएस कंट्रोल रूप से सभी वाहनों की निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही नक्सल प्रभावित सिहावा विधानसभा में इस बार सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतेजाम किया गया है। जिले के नक्सल प्रभावित सिहावा विधानसभा सहित तीनों विधानसभा के मतदान केन्द्रो में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी आरपीएफ,सीआईएसएफ,बीएसएफ और पुलिस जवानों को मिलाकर करीब 6 हजार जवान तैनात रहेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर