polling booth

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को है। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। वहीं हाथी प्रभावित क्षेत्रों में मतदान कराना बड़ी चुनौती है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के तीनों विधानसभा में कई ऐसे पोलिंग बूथ हैं जो हाथी प्रभावित क्षेत्रों में हैं और वहां पर चुनाव कराना बड़ी चुनौती है।

बता दें कि सूरजपुर जिले के प्रतापपुर, प्रेमनगर और भटगांव विधानसभा क्षेत्र में हाथियों की समस्या कोई आम बात नहीं है। ऐसे में यहां पर मतदान कराना बड़ी चुनौती है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल और वन विभाग की टीम हाई अलर्ट पर हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि, हाथियों की मौजूदगी से इलाके में भय का माहौल है। शाम होते ही हाथी बाहर निकल जाते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर