रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है। आज सुबह शुरू हुए इस महापर्व को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह का माहौल है। प्रदेश में सरकार चुनने एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए नेता, अधिकारी-कर्मचारी सहित सभी वर्ग के मतदाता मतदान मे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। प्रदेश के 70 विधानसभा सीटों में सुबह 8 बजे से मतदान शुरु हो गया है। इस दौरान मतदान केंद्रों में भारी भीड़ देखी जा रही है। मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि व्हील चेयर के सहारे भी बुजुर्ग मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं और मतदान में हिस्सा ले रहे हैं ।

राजधानी रायपुर की चारों विधानसभा के मतदान केंद्रों में सुबह से ही लाइन देखी गई. इसी बीच अपने मताधिकार का प्रयोग करने जिले के कई जागरूक बुजुर्गों में उत्साह देखने को मिल रहा है । 86 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने व्हीलचेयर में बैठकर रायपुर पश्चिम के वोटिंग बूथ 160 पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर देश के निर्माण में अपना योगदान दिया. बुजुर्ग महिला ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देने की अपील की है । चुनाव आयोग द्वारा शत-प्रतिशत मतदान के लिए चलाए गए मतदाता जागरूकता अभियान का व्यापक असर प्रदेशभर में देखने को मिल रहा है।