रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार रूचिर गर्ग का नाम रायपुर पश्चिम सीट के वोटर आईडी लिस्ट से काट दिया गया है। इस संबंध में उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत भी कराई है।

जिसके बाद उन्होंने अपने नाम की पर्ची खोजनी शुरू की। लेकिन जब वे अपने नाम की पर्ची लिस्ट में देखने निकले तो पता चला कि उनका नाम यहां से काट दिया गया है और उनका नाम रायपुर से 80 किलोमीटर दूर गुंडरदेही विधानसभा सीट में जोड़ दिया गया है । जिसके बाद उन्होंने चुनाव आयोग में इस संबंध में शिकायत भी की।

मुख्यमंत्री के सलाहकार कहते है कि कुछ दिनों पहले जब उनके घर प्रत्याशियों द्वारा भेजी जाने वाली पर्ची आई तो उसमें उनके नाम की पर्ची नहीं थी। उन्हें लगा कि संभवतः किसी तकनीकी कारण से पर्ची नहीं पहुंची होगी।

हालांकि तब तक काफी देर हो गई थी और आज मतदान के दिन वे रायपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर बालौद ज़िले के गुंडरदेही विधानसभा में वोट डालने पहुंचे। उन्होंने जागरूक मतदाता का परिचय देते हुए ग्राम झींका जाकर भी वोट डाला। जबकि उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट में ही वोट डाला।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू