मुंगेली। लोरमी सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरुण साव और जेसीसी(जे) प्रत्याशी सागर सिंह के बीच मतदान केंद्र पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मतदान केंद्र के भीतर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मौके पर चुनाव आयोग की टीम के सामने भी दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में बहस करते रहे।

सागर सिंह बैस का आरोप था कि BJP के कार्यकर्त्ता मतदान केंद्र के पास अपनी पार्टी का पर्चा पकड़ कर बैठे हुए हैं। मौके पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अरुण साव से भी JCCJ प्रत्याशी सागर सिंह उलझ पड़े। इस बीच दोनों दलों के कार्यकर्त्ता नारेबाजी करते रहे। कुछ देर के लिए मतदान केंद्र में अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर में वोटरों ने ही मामला शांत कराया।

बाद में फिर हुआ आमना-सामना

इस वाद-विवाद के बाद एक और तस्वीर नजर आयी। दरअसल लोरमी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी अरुण साव, जनता कांग्रेस जोगी से सागर सिंह बैस और कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू का आमना-सामना हुआ। इस दौरान तीनों राजनैतिक प्रतिद्वंदियों ने एक- दूसरे को शुभकामनाएं दी। उनकी खुबसूरत तस्वीर भी सामने आई है।