Updates: आज इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस खिताबी मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। फिलहाल, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं। राहुल ने अर्धशतक बना लिया है। बता दें कि भारतीय टीम को सधी शुरुआत मिली। हालांकि, शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए। वह 4 रन ही बना सके। भारत ने 7वें ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए थे। रोहित शर्मा तूफानी 47 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। श्रेयस अय्यर ने एक चौका लगाया और अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद विराट कोहली ने राहुल के साथ 67 रन की साझेदारी की। कोहली 54 रन बनाने के बाद बोल्ड हो गए। रविंद्र जडेजा का बल्ला नहीं चला। उन्होंने 22 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 9 रन बनाए। अगला विकेट केएल राहुल का गिरा।समाचार लिखे जाने तक शमी भी आउट हो गए। वे ६ रन बनाकर पैवेलियन में लौट आये। भारत ने 211 के स्कोर पर 7 विकेट गंवाए।
Ind ia vs Australia Live Score World Cup 2023 Final : महामुकाबले में भारत को लगा सातवां झटका, शमी सस्ते में आउट, टीम इंडिया के दो शतक हुए पूरे
