रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के मुख्य आतिथ्य में आज राजभवन में “एक भारत श्रेष्ठ भारत” योजना के तहत भारत के 12 राज्यों एवं पांच केंद्र शासित प्रदेशों का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

समारोह में सभी राज्यों के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल को अपने राज्य की ओर से सम्मानित किया राज्यपाल ने भी इन राज्यों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के लोक-नृत्य तथा संगीत की प्रस्तुति की गयी।

इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव, उप सचिव दीपक अग्रवाल सहित पद्मश्री सम्मान प्राप्त व्यक्ति, अन्य राज्यों के प्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर