टीआरपी डेस्क। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार 17 नवंबर को सभी 230 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। इसके बाद से ही भाजपा और कांग्रेस की तरफ से बूथ कैप्चरिंग और गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। दोनों ही पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग को शिकायत की गई थी।

मामले में सबसे ज्यादा शिकायतें ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से मिली। जिसके बाद चुनाव आयोग ने भिंड जिले की अटेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र-71 किशुपुरा में 21 नवंबर को पुनर्मतदान का आदेश दिया है। यहां पर अमिट स्याही बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में लगाई जाएगी।

बता दें कि इसके लिए मतदान दल आज सामग्री लेकर रवाना होंगे। आयोग ने जिला कलेक्टर को पुनर्मतदान कराने के पूर्व मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को विधिवत प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं।

इसके अलावा दोनों ही राजनीतिक दलों ने अपने अपने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मतदान केंद्रों पर गड़बड़ियों को लेकर जानकारी मंगाई जा रही है। इसके बाद आयोग को शिकायत की जाएगी। दोनों ही दलों की तरफ से फर्जी मतदान, बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगाए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर