रायपुर। छत्तीसगढ़ में जब-जब विधानसभा या लोकसभा चुनाव होते हैं, तब-तब जनता को क्या फायदा मिलेगा इस पर चर्चा जरूर की जाती है। वहीं गरीबों को तो सरकार योजना के जरिए कई तरह के फायदे दे देती है। लेकिन आम आदमी का क्या?

मिली जानकारी के अनुसार इन सब चर्चाओं के बीच केंद्र सरकार ने आम आदमी को महंगाई से राहत देने पर विचार किया है। अब सरकार ने आदमी के लिए ‘भारत आटा’ लॉन्च किया गया है। ‘भारत आटा’ ब्रांड नाम से देशभर में 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गेंहू के आटे की बिक्री शुरू कर रही है।
बता दें कि शहर में एक वैन चलेगी, जिसमें आप अपना नाम और मोबाइल नंबर दे सकते हैं। जिसके जरिए वैन के कर्मचारी आपको भारत आटा, चना दाल और प्याज कम दामों में उपलब्ध करा देंगे। राजधानी रायपुर के क्रिस्टल आर्केड के पास आज ये मोबाइल वैन पहुंची, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने आटा और दाल खरीदा। वहीं भारत आटा सहकारी समितियों NAFED, NCCF और केंद्रीय भंडार के माध्यम से देशभर में 800 मोबाइल वैन और 2,000 से अधिक दुकानों को जरिए बेचा जा रहा है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर