तिरुपति। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर का दर्शन किया. पीएम मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की, जिसकी तस्वीरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) अकाउंट से शेयर की गई हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘140 करोड़ भारतीयों की खुशहाली और बेहतर स्वास्थ्य की भगवान वेंकटेश्वर से कामना की।’

पीएम मोदी का रोड शो शाम 4 बजे शुरू होगा और आरटीसी क्रॉसरोड से शुरू होकर काचेगुड़ा क्रॉसरोड तक जाएगा। इससे पहले 2 बजे करीमनगर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। बीते रविवार की शाम को पीएम मोदी आंध्र प्रदेश के तिरुपति पहुंचे। जहां राज्यपाल एस अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने उनका स्वागत किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी शाम को करीब 8 बजे तिरुपति के पास रेनिंगुटा हवाई अड्डे पर उतरे।

पीएम मोदी सड़क के रास्ते तिरमाला पहुंचे तो रास्ते में जगह-जगह लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए और फूल बरसा कर उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों को जवाब दिया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर