रायपुर। एग्जिट पोल के पूर्वानुमान कांग्रेस के पक्ष में आने से कांग्रेस के खेमे में उत्साह बढ़ गया है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मतगणना और परिणाम के बाद की तैयारियों पर चर्चा के लिए कांग्रेस कोर कमेटी की आज शाम बैठक होने वाली है। बैठक लेने के लिए पीसीसी की प्रभारी कुमारी शैलजा भी आज रायपुर पहुंच रही हैं।

कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक राजीव भवन में शाम 8:30 बजे शुरू होगी। बैठक में मतगणना और परिणाम को लेकर चर्चा होगी। इस बैठक में CM भूपेश बघेल, PCC प्रभारी कुमारी सैलजा भी मौजूद रहेंगी। इनके अलावा PCC चीफ दीपक बैज और प्रभारी सचिव भी मौजूद रहेंगे। उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विस अध्यक्ष चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

बता दें कि कुमारी सैलजा आज शाम 7.40 बजे रायपुर पहुंचेंगी। एयरपोर्ट से सीधे राजीव भवन पहुंचकर कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर