रायपुर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के परिणाम के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह से मतगणना की जा रही है। मतगणना शुरू होने के बाद से लगातार रूझान भी आ रहे हैं। इस बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का रायपुर दौरा शुरु हो गया है। AICC कोषाध्यक्ष अजय माकन रायपुर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान माकन ने कांग्रेस की जीत का दावा किया।
अजय माकन ने कहा कि मतगणना है। पूरी तरीके से हम आश्वस्त हैं। मैंने तो अपनी तरफ से सोशल मीडिया में ट्वीट में अपडेट किया है कि BJP के ऊपर कांग्रेस की लीड है। 10 प्रतिशत से ऊपर लीड होगी. बहुत अच्छे से यहां हम जीत रहे हैं । हमें बहुत खुशी है। कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं ने लगातार मेहनत कर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को ऐसी स्थिति में लाया है। माकन ने कहा कि ओपिनियन पोल, एग्जिट पोल सभी कांग्रेस को जीता रहे हैं. हम लोगों के आकलन में भी हम जीत रहे हैं । BJP के ऊपर कम से कम 10% मत से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जीत रही है।