भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और मध्य प्रदेश में बीजेपी बंपर जीत दर्ज करते नजर आ रही है। एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलने का दावा किया गया था, लेकिन असल परिणाम उससे कहीं अलग दिख रहा है। बीजेपी फिलहाल 160 से अधिक सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 70 से कम सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। कुछ ही देर में 230 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़े उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला पूरी तरह से क्लियर हो जाएगा। रुझानों में सत्तारूढ़ बीजेपी को बहुत मिलते नजर आ रही है। उसका आंकड़ा 150 हो गया है, जबकि कांग्रेस 80 से कम सीटों पर आगे है।